यदि आप कोई 6 या 7 सीटर ऐसी गाड़ी की तलाश में है जिसमें आपकी पूरी फैमिली बैठकर ट्रेवल कर सके तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा अपनी बोलेरो को नए लुक में पेश करने जा रहा है जो काफी सस्ते बजट में लांच होगी। वैसे भी महिंद्रा की बोलेरो अपने सेगमेंट में अधिक बिकने वाली गाड़ी मानी जाती है इस बार महिंद्रा कंपनी की ओर से इसमें कौन-कौन से नए फीचर्स दिए गए हैं चलिए चर्चा करते हैं।
![Mahindra Bolero New Model 2025](https://studygovthelp.in/wp-content/uploads/2025/01/20250107_095353-1024x576.jpg)
इंजन पॉवर
सबसे खास बात है कि इस बार महिंद्रा कंपनी ने अपने नई बोलेरो में 1.5 लीटर का MHAWAK 75 डीजल इंजन का उपयोग किया है जो की 75 bhp की पावर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है नई बोलेरो में आपको पांच स्पीड मैन्युअल गियर का ऑप्शन देखने को मिलेगा। महिंद्रा बोलेरो एक बहुत ही लोकप्रिय एसयूवी मानी जाती है।
इस बार महिंद्रा कंपनी की ओर से लांच होने वाली नई बोलेरो में आपको फ्रंट ग्रील में एक बहुत ही बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलेगा। फ्रंट लुक की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो में आपको राउंड शेप में हेडलाइट देखने को मिलती है जो देखने में काफी प्रीमियम लगती है इसके साथ ही गाड़ी के एलॉय व्हील इसकी लुकिंग को और भी चार चांद लगा देते हैं।
अन्य फीचर्स
महिंद्रा बोलेरो में आपको इस बार बहुत सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आमतौर पर इस बजट की गाड़ियों में देखने को नहीं मिलते इंटीरियर के बारे में बात करें तो कंपनी की ओर से डिजाइन की गई सेट बहुत ही कंफर्टेबल है। क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी बोलेरो में देखने को मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो नहीं बोलेरो में आपको एयरबैग सुविधा भी दी गई है।
कीमत के बारें में Check
अब यदि कीमत के बारे में बात करें तो महिंद्रा अपनी नई बोलोरो को 9.78 लाख रुपए में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा जिसके टॉप वैरियंट की कीमत 10.69 लाख रुपए बताई जा रही है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नई बोलेरो अपने तीन अलग-अलग वेरिएंट में लांच होगी। यदि आप नहीं बोलेरो को फाइनेंस में खरीदते हैं तो आपको ₹25599 की ईएमआई पर यह गाड़ी मिल सकती है।