प्रदेश में मनरेगा के तहत करीब 85 लाख जॉब कार्ड एक्टिव -ग्रामीण विकास राज्य मंत्री

By
On:
Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री ओटा राम देवासी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि मनरेगा योजना के तहत प्रदेश में सराहनीय कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में मनरेगा के तहत 84.89 लाख एक्टिव जॉब कार्ड हैं।

Around 85 lakh job cards are active under MNREGA in the state - Minister of State for Rural Development
Around 85 lakh job cards are active under MNREGA in the state – Minister of State for Rural Development

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि डग और भवानी मंडी पंचायत समिति में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्य किए गए हैं, जो ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में डग पंचायत समिति में 49 हजार 576 तथा पंचायत समिति भवानी मण्डी में 24 हजार 541 एक्टिव जॉब कार्ड हैं।

इससे पहले विधायक श्री कालूराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डग में एक जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सार्वजनिक श्रेणी के 524 एवं व्यक्तिगत श्रेणी के 490 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने स्वीकृत कार्यों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

Leave a Comment